प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानी पीएमकेवाईवाई सरकार द्वारा चलाई गई एक बड़ी योजना है मुख्य लक्ष्य केवल युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तो इस योजनान्तर्गत पात्र उम्मीदवार को फ्री स्किल ट्रेनिंग के साथ ही ₹ 8000 कि आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करें |
इस योजना के द्वारा अपना पूरा देश के युवा आकर्षित कर सकते हें टेक्निकल स्किल कि शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और उस तरह उनके सामने के करोड़ों के रोजगार के अवसर खुलेंगे इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगें PMKVY योजना क्या है योजना का मुफ्त, पात्रता ,आवेदन प्रकिया कि जानकारी |
PM Kaushal Vikas Yojana Registration
यह योजना भारत सरकार के द्वारा वर्ष – 2015 में शुरू की गई इस योजना का संचालन कौशल विकास समर्थित उद्यमिता मंत्रालय द्वारा किया जाता हैं, इस योजना के अंतर्गत देश के सभी विद्यार्थी,युवा को इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स में प्रशिक्षित किया जाता हैं।
इसके मुख्य उद्देश्य हैं
•आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को व्यापारिक व्यापार के लिए प्रशिक्षण देना |
•फ्री ट्रेनिंग ओर प्रमाण पत्र व देकर युवाओं को योग्य बनाना
आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को बढ़ावा देना।
•युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में निर्देश देना।
इस योजना के मुख्य लाभ
इस स्कीम के तहत उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होती है:
•फ्री स्किल ट्रेनिंगः यहां सरकार की तरफ से पूरा कोर्स फ्री होता है।
•₹8000 का आर्थिक सहायता: कोर्स पूरा हो जाने के बाद सरकार आर्थिक सहायता पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है।
•अतिरिक्त प्रमाण : ट्रेनिंग पुरी होने के बाद सर्टिफिकेट सरकार द्वारा स्वीकृत होता है ।
•जॉब प्लेसमेंट फैसिलिटी: प्रशिक्षित संसाधन कैंडीडेट को विभिन्न कंपनी में नौकरी का मौका मिल जाता है।
•स्वरोजगार: इच्छुक अभ्यार्थी ट्रैनिंग के बाद के खुद का भी इकडेंशियल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
इस योजना के तहत कौन कौन कोर्स है ?
PMKVY स्कीम के तहत कई स्ट्रीट कई कोर्स कीया जाता है जिसमे शामिल:
•इलेक्ट्रिशियन
•डाटा एंट्री ऑपरेटर
•डिजिटल मार्केटिंग
•मोबाइल रिपेयरिंग
•ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग
•वेल्डिंग टेक्नोलॉजी
•टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी मैनेजर
•ट्रेडिशनल आर्ट और क्राफ्ट
इस योजना के लिए पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंडों का पालन करना होगा
•आवेदन करने वाले की आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए.
•न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास अनिवार्य से है (कुछ कोर्स के लिए 8वीं भी मान्य है ) |
•आवेदक भारतीय नागरिक हो ।
•उम्मीदवार के पास आधार कार्ड की एवं बैंक खाता होना होगा।
•आवेदन करने से पहले पहला अन्य सरकारी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में कोई जाना नहीं है।
PMKVY योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास सब कुछ होना अनिवार्य है क्योंकि इसका आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है
ऑनलाइन आवेदन करें
•सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
•Apply Now” पर क्लिक करें।
•नाम, मोबाइल नंबर ,आधार नंबर में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
•पसंदीदा कोर्स और निकटतम ट्रेनिंग सेंटर से चुनें।
•सारे जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।
ऑफलाइन आवेदन करें:
•सबसे निकट PMKVY TRN CTR जाएं.
•वहां आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें।
•ट्रेनिंग सेंटर अधिकारियों के निर्देश में ट्रेनिंग की शुरुआत करें।
PMKVY योजना की जरूरी दस्तावेज
PMKVY योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक सूची है :
•आधार कार्ड
•बैंक पासबुक
•शैक्षिक प्रमाण पत्र
•पासपोर्ट साइज फोटो
•मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
PMKVY ट्रेनिंग के सेंटर का चयन करना कैसे करें?
आप ट्रेनिंग सेंटर ढूँढना चाहते हैं तो उसमें इसका प्रोसैस Use कीजिए :
•ऑफिसियल वेबसाइट PMKVY ओपन करे।
•Training Centers” मेन्यू पर क्लिक करें
•अपना राज्य और ज़िला सिलेक्ट करें।
•आपके क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर का लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) यह बहुत अच्छी पहल की जा रही है जिसके तहत युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए । अगर आपको नई स्किल सीखनी है और ₹8000 सरकारी सहायता प्राप्त करनी है तो तुरंत इस योजना में अपना पंजीकरण करें ओर अपनी स्कील सीखने मे मदद करेगा |